logo

क्या वाराणसी सीट से अजय राय का नामांकन होगा रद्द? कांग्रेस नेता बोले, वे जेल भी भिजवा

क्या वाराणसी सीट से अजय राय का नामांकन होगा रद्द? कांग्रेस नेता बोले, वे जेल भी भिजवा
Aimamedia.उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी अजय राय ने शहर के विकास के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए अजय राय ने खुद का पर्चा खारिज होने को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि हर तरीके की चीजें चल रही हैं, ये कुछ भी कर सकते हैं।

अजय राय ने कहा है कि ये पर्चा भी खारिज करा सकते हैं, जेल भिजवा सकते हैं, कोई भी कार्रवाई करा सकते हैं। किसी भी साजिश में फंसा सकते हैं। हम लोग सतर्क हैं। उन्होंने आगे कहा कि काशी की जनता से अपील करना चाहूंगा कि जल्द से जल्द यहां के सांसद पीएम मोदी से छुटकारा पाइए। पीएम मोदी यहां के लोगों का वोट लेकर खुद को बड़ा करना चाहते हैं। पूरा कल-कारखाना गुजरात जा रहा है, वाराणसी को कुछ नहीं मिलने वाला है।

अजय राय ने किया पर्चा खारिज करवाने का दावा

अजय राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन की रैली जल्द ही होने वाली है। पीएम मोदी अभी से वाराणसी में गली-गली घूम रहे हैं। वो परेशान नजर आ रहे हैं। जल्द ही अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया जाएगा। हम अपनी रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। ये तीसरा मौका है जब पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं।

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का सीधा मुकाबला कांग्रेस के अजय राय से है। अजय राय इससे पहले भी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ चुके हैं। कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर वाराणसी से अजय राय को प्रत्याशी बनाया है। वाराणसी में सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग है। चुनाव का समय करीब आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। चुनाव से पहले अजय राय ने आरोप लगाया है कि उनका पर्चा खारिज किया जा सकता है। उन्होंने दावा किया है कि उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करवाई जा सकती है। अब एक जून होने वाले मतदान के बाद ही पता चल पाएगा जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है। फिलहाल अजय राय के इस बयान से वाराणसी का सियासी पारा चढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

60
170 views